बेटी

एक छोटी सी ही बात है,
खूबसूरत सा एहसास है,
जिसे बेटी कहते है।।।

पापा की लाड़ली होती है, और माँ की दुलारी,
भाइयों की दोस्त और लड़ने वाली दुश्मन भी,
पर जो रिश्ता भी हो जीती है पुरे जी से,
जिसके होने से आँगन खिलखिलाये,
वो बेटी होती है।।।

सब देखती है समझती है,बेटी हो कर बेटा भी बनती है,
हुनर से अपने माँ बाप का सपना भी बनती है,
हमेशा फकर करती है अपनी जिंदगी पे, हर परिस्थिति में,
जिसको गोद में लेकर हर किसी की आँखे चमचमाए,
वो बेटी ही होती है।।।।

शैलजा😊

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kuch Bol

BE PRIDE, NOT PROUD

OOUS KI BOONDE-A POEM