Lifeline♥

मुझे उसके दर्द की कदर तब तक नहीं थी,
जब तलक मैं उसकी राह नहीं आया।।
उसकी ख़ामोशी, पूरी एक किताब थी,
उसके पन्नों में मेरी निराशा बेहिसाब थी,
मेरे शब्दों के बोझ का हर हिसाब था,
उसकी जुबान पर अनकहा कोई राज़ नहीं आया।।।
मुझे उसके दर्द की कदर तब तक नहीं थी,
जब तलक मैं उसकी राह नहीं आया।।
शैलजा

वह माँ बाप ही हैं, जो अपने सपनें छोड़ आपकी जरूरत को पूरा करते है, लब उनके सिले जाते है जब हम उनपे अधिकार जमाते है। कभी सोचा तो होगा ही के कैसे माँ खुद सुबह भूखे पेट खाना पकाती है या फिर कैसे कोई बाप डाँटता भी है, ओर दुनिया भर की मुसीबतों से बचाता भी है। हमारे लिए दुनिया भर की हर चीज़ मायने रखती है, बचपन में खिलोने, बड़े होकर दोस्त, फिर कुछ रिश्ते जिनसे हम नाता तोड़ते ओर जोड़ते है।।। इन सब में अगर हर बार हम किसी पर बेझिझक अधिकार और गुस्सा निकालते है तो वह सिर्फ माँ बाप। ऐसा क्यों??

वह तुम ही हो जो मेरे गम में शामिल और हर खुशी में मुझसे जादा नुमा हो।।।

क्योंकि हम जानते है के जिंदगी के किसी भी पड़ाव पर कुछ भी हो जाये वह हमसे खफा तो हो सकते है कुछ वक़त के लिए पर हमारा साथ नहीं छोड़ सकते। हमारे लिए अपने दिल में कभी हमारा प्यार नहीं कम होने देंगे।। आज जहाँ वह है, वहाँ कल आप भी होंगे।।

आज जब बीज से वृक्ष हुआ तो समझ आई है,
कितनी धूप की तपिश, बेमौसम बारिश के दिन,
तूफानों की सनसनाहट तूने भी झेली है।।
कैसे मुस्कुराता रहा तू हर पल, हर मंजर,
कैसे तूने सम्भाला होगा तूने मुझे,
अब मेरे लिए यह पहेली है।।।

कई बार मैंने लोगों को अपने माँ बाप को कोसते हुए देखा की वह उन्हें उनके तरीके से जीने नहीं देते। वैसे बेशक social sites पर #hastag से world's best mummy papa लिखते हो। यह सब चीज़े दिखावट से जादा अमल में लाने की कोशिस करो, इससे पहले के आप उनकी जगह आकर महसूस करें की:

माना कुछ बंदिशें हैं तेरे चाहने के सलीके में,
पर ये ख़ता तेरी नहीं, मेरी ही है।।।

बेबाकी में सही कभी दिल ना दुखाएं उस शख्स का दिल कभी ना दुखाना जिसका जहान आप है। बातें बहुत छोटी है बस समझने की देर है। जिस दिन आप उन्हें समझेंगे वो आपको खुद-ब-खुद समझने लग जायेंगे। बस आखिर में कुछ यही जज़्बात है मेरे उस हर शख्स के लिए जो अपनी जिंदगी में माँ बाप का किरदार निभा रहा है:

आदर तो था सीने में मेरे, ओर प्यार भी बेशुमार है,
तेरा अंश हूँ, कुछ कुछ अब यह ऐतबार है।।
तेरे नाम से जाना जाता हूँ, यही है असलियत मेरी,
कभी तू भी गरूर करेगा मुझपे, यह मेरा तुझसे इकरार है।।।

शैलजा

Comments

Popular posts from this blog

Kuch Bol

BE PRIDE, NOT PROUD

OOUS KI BOONDE-A POEM